स्थानीय गांधी चौक में कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को स्थानीय गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा देश के महान नेता के प्रति ऐसी अनर्गल टिप्पणी दुखद है। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने हाथों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन मेंपार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, सावित्री सिंह, रघुनाथ सोनी, शिशुपाल यादव, अशोक गौंटिया, मिथलेश राय, सतवंत सिंह, मो. आजाद, पार्षद संजय पांडे, रामायणवती कोल, अवधेश राय, मुकेश प्रताप सिंह, उमेश कोल, एरास खान, राजा भैया सिंह, राजीव सिंह बघेल, अयाज खान, जग्गी कोरी, किशोर सिंह, शिव शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर जलाया पुतला
एनएसयूआई ने केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष असलम शेर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, प्रदीप बैगा, विधान सभा कार्यकारी अध्यक्ष ओम तिवारी, कॉलेज अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, महेंद्र सिंह पाली कॉलेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संदीप मेहरा, उपाध्यक्ष प्रतिज्ञा सोनी, कॉलेज महासचिव अनुराग, प्रज्ञा सोनी, मो.तनवीर, सोनाक्षी चैधरी, मोहिनी बर्मन, नसरीन, हेमा वर्मा आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Umaria / गृहमंत्री के बयान के बाद सडक़ पर उतरी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा-दुखद है ऐसी टिप्पणी