उमरिया

अमिलिहा में चाकूबाजी में चली गई थी युवक जान, तीनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर की कार्रवाई

उमरियाJan 02, 2025 / 04:33 pm

Ayazuddin Siddiqui

पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर की कार्रवाई

थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमिलिहा में युवक की चाकू से हमला हत्या करने वाले सभी 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी मदनलाल यादव ने 29 दिसंबर की रात सूचना दी थी कि ग्राम अमिलिहा में चोखे खैरबार की दुकान के पास पुराने विवाद को लेकर अमित यादव व अजय यादव ने लवकेश यादव को पकड़ लिया एवं सुमित यादव ने चाकू से हमला कर लवकेश यादव को घायल कर मौके से भाग गए। घटना के बाद लवकेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया परंतु लवकेश की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी अमित यादव, अजय यादव और सुमित यादव के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता के देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस ने पूरी रात एवं अगले दिन निरंतर कार्रवाई करते हुए मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरु की। कार्रवाई में अनु. अधि. पुलिस पाली के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली, चौकी प्रभारी घुनघुटी एवं उनकी टीम तथा सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / अमिलिहा में चाकूबाजी में चली गई थी युवक जान, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.