उमरिया

चलती मालगाड़ी के हुए दो हिस्से, फाटक के पास टूटी कपलिंग

नौरोजाबाद के पठारी फाटक का मामला

उमरियाOct 28, 2024 / 04:09 pm

Ayazuddin Siddiqui

नौरोजाबाद के पठारी फाटक का मामला

नौरोजाबाद के पठारी फाटक के पास कोयला लोड मालगाड़ी के कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। बताया जाता है कोयला लोड मालगाड़ी शहडोल से कटनी की तरफ जा रही थी। घटना के बाद रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद एन एच 43 से आवागमन बंद हो गया। इस दौरान फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। मशक्कत के बाद कपलिंग को जोड़ा जा सका। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे ने इस घटना के तुरंत बाद ही सुधार कार्य शुरू कर दिया और किसी तरह से आवागमन शुरू हो सका।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / चलती मालगाड़ी के हुए दो हिस्से, फाटक के पास टूटी कपलिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.