सबसे ज्यादा बाघ बांधवगढ़ रिजर्व में
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व(
Bandhavgarh Tiger Reserve) में प्रदेश में मौजूद सभी बाघों की संख्या का आधे से ज्यादा बाघ रहते है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा साल 2023 में पेश किए गए आकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के कुल 6 टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 259 थी, जबकि अकेले बांधवगढ़ में 165 बाघ पाए गए थे।
ये भी पढें – चांदी की पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकालये भी पढें – चित्रकूट में आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा कराएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत साल 2024 में इतने बाघों की हुई मौत
बात अगर इसी साल की करें तो आकड़ें बताते है कि देशभर में टिगर्स के लिए मशहूर एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 दर्जन बाघों ने अपनी जान गवाई है।वहीँ 2021 से 2024 तक में 93 टाइगर की मौत हो चुकि है।
तीन दिन में 10 हाथियों की गई जान (Bandhavgarh Elephant Death)
बता दें कि एमपी के उमरिया जिले में मौजूद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व(Bandhavgarh Elephant Death) में तीन दिनों के भीतर 10 हाथियों की संदिग्ध मौत हो गई है। पिछले सप्ताह को पहले 4 हाथियों की जान गई । फिर 6 हाथियों की हालत गंभीर होने के चलते उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन उसी रात 3 और हाथियों की मौत हो गई। ऐसे ही एक-एक करके गुरूवार तक 10 हाथियों की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।