इसके अलावा राज्य स्तर पर भी जांच समिति बनाई गई है। यही नहीं, दिल्ली नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी की टीम भी बांधवगढ़ पहुंच चुकी है। उनके अलावा और भी बहुत सी केंद्र और राज्य स्तरीय एजेंसियां भी मामले की जांच करने के लिए बांधवगढ़ पहुंच रही है।
यह भी पढ़े – जंगल में चारों तरफ पड़ी मिली हाथियों की लाशें, 8 गंभीर हालत में बेहोश मिले, दंग रह गई जांच टीम, Video दो हाथियों की हालत स्थिर
7 हाथियों की मौत के बाद अभी भी तीन हाथियों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत की बात ये है कि जिन हाथियों पर कल निगरानी रखी गई थी उनमें से एक पूरी तरह ठीक हो चुका और 2 हाथियों की हालत स्थिर हो चुकी है। जबलपुर के राज्य वन्यजीव स्वास्थ्य एवं वन्यजीव संस्थान की टीम मृत हाथियों के पोस्टमार्टम कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि हाथियों ने या तो गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है या फिर उन्हें कोई जहरीला पदार्थ खिला गया है जिससे उनकी तबियत बेहद खराब हो गई थी। हालांकि, हाथियों की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पीएम के बाद मृत हाथियों को दफनाया जाएगा जिसके लिए 300 बोरी नमक मंगवाया गया है।