scriptबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत को लेकर SIT का गठन, 2 की हालत स्थिर | 3 more elephants dead in bandhavgarh tiger reserve | Patrika News
उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत को लेकर SIT का गठन, 2 की हालत स्थिर

Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ में आज हाथियों की मौत का आंकड़ा हुआ 7, जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन।

उमरियाOct 30, 2024 / 04:00 pm

Akash Dewani

Elephant Deaths News
Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्य प्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में हो रही हाथियों की मौत ने दिल्ली तक खलबली मचा दी है। यहां आज 3 और हाथियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वन विभाग और अन्य विशेषज्ञों की टीमें हाथियों की मौत का कारण जाने के लिए जांच कर रही है लेकिन उन्हें अभी तक कुछ पुख्ता नहीं मिला है। इसी को देखते हुए वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, नई दिल्ली ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
इसके अलावा राज्य स्तर पर भी जांच समिति बनाई गई है। यही नहीं, दिल्ली नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी की टीम भी बांधवगढ़ पहुंच चुकी है। उनके अलावा और भी बहुत सी केंद्र और राज्य स्तरीय एजेंसियां भी मामले की जांच करने के लिए बांधवगढ़ पहुंच रही है।
यह भी पढ़े – जंगल में चारों तरफ पड़ी मिली हाथियों की लाशें, 8 गंभीर हालत में बेहोश मिले, दंग रह गई जांच टीम, Video

दो हाथियों की हालत स्थिर

7 हाथियों की मौत के बाद अभी भी तीन हाथियों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत की बात ये है कि जिन हाथियों पर कल निगरानी रखी गई थी उनमें से एक पूरी तरह ठीक हो चुका और 2 हाथियों की हालत स्थिर हो चुकी है। जबलपुर के राज्य वन्यजीव स्वास्थ्य एवं वन्यजीव संस्थान की टीम मृत हाथियों के पोस्टमार्टम कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि हाथियों ने या तो गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है या फिर उन्हें कोई जहरीला पदार्थ खिला गया है जिससे उनकी तबियत बेहद खराब हो गई थी। हालांकि, हाथियों की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पीएम के बाद मृत हाथियों को दफनाया जाएगा जिसके लिए 300 बोरी नमक मंगवाया गया है।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत को लेकर SIT का गठन, 2 की हालत स्थिर

ट्रेंडिंग वीडियो