उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की भी मौत, बेबी एलिफेंट ने दम तोड़ा

11th Elephant Death : विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि आज रविवार की सुबह यहां एक 4 महीने के बेबी एलिफेंट की मौत से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

उमरियाNov 10, 2024 / 02:20 pm

Faiz

11th Elephant Death : मध्य प्रदेश सरकार की सख्तियों के चलते बीटीआर के साथ साथ वन विभाग की टीम के साथ साथ चिकित्सकों द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बावजूद उमरिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां 10 हाथियों की मौत पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि आज रविवार की सुबह यहां एक 4 महीने के बेबी एलिफेंट की मौत से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
मामले को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने प्रेस रिलीज में बताया कि 8 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबड़ी टोला के कक्ष कमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में जंगली हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़कर लावारिस अस्वस्थ होने के साथ साथ अचेत अवस्था में मिला था।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पोस्टमार्टम

जिसे तत्काल चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार किया गया। उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैंप लाया गया जिसका चिकित्सकीय दल द्वारा वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके दिन-रात लगातार उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान आज रविवार 10 नवंबर की सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। एसओपी के अनुसार, पोस्टमार्टम कर शव निपटान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की भी मौत, बेबी एलिफेंट ने दम तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.