धोती-सोले में भस्मारती में पहुंचे सांगा को देखकर अन्य भक्त काफी उत्साहित नजर आए। सांगा ने नंदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांगा ने महाकाल मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि मैं यहां दोबारा फिर आऊंगा, महाकाल के दर्शन करके मैं धन्य हो गया।
बता दें कि हाल ही में WWE में एक जीत के बाद सांगा ने पुष्पा स्टाइल में जीत का जश्र मनाया था। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सांगा ने कहा कि ‘अमरीका में भारत का भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर ही उतरता हूं। ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने’
सांगा केवल एक शानदार रेसलर ही नहीं हैं बल्कि वे रिंग से इतर वे बड़े और छोटे परदे पर भी कमाल दिखा चुके हैं। बड़े पर्दे पर वे फिल्म ब्रह्मास्त्र में विलेन के रूप में दिखे हैं, तो छोटे पर्दे पर स्टार प्लस पर आने वाले महाभारत में भीम की भूमिका में नजर आ चुके हैं।