टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे में दशहरा मैदान ग्रीन बेल्ट में शामिल
उज्जैन•May 25, 2018 / 12:20 am•
Lalit Saxena
land,proposal,nagda news,Green belt,Napa,
नागदा. दशहरा मैदान के समीप नपा द्वारा प्रस्तावित स्लाटर हाउस (मटन मार्केट) प्राजेक्ट फिर अधर में लटक सकता है। नपा ग्रीन बेल्ट के लिए चिह्नित जमीन पर ही स्लाटर हाउस निर्माण का प्रस्ताव लेकर आई है। जो कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) नियम के खिलाफ है। यदि ग्रीन बोल्ट घोषित क्षेत्र में नपा निर्माण कार्य करेगी तो उस पर कार्रवाई भी हो सकती है। गौरतलब है कि नपा द्वारा दशहरा मैदान के समीप राजस्व विभाग की जमीन पर स्लाटर हाउस (मटन मार्केट) निर्माण की योजना तैयार की है। जिसको लेकर शहर में विरोध हो गया है। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने नपा के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। नपा के इस प्रस्ताव पर विरोध करने वाले की संख्या लगभग एक दर्जन हो गई है। अब देखना यह है कि नपा उक्त स्थान पर निर्माण करती है या नहीं। इधर, राजस्व विभाग उक्त जमीन के समीप लगी गोशाला की जमीन की नपती का कार्य शुक्रवार को करेगा।
क्या है मामला
नपा ने स्लाटर हाउस निर्माण के लिए जो स्थान चिह्नित किया है। वह दशहरा मैदान के समीप सर्वे नं ३९०, ३९१, ३९४ पर अंकित है। उक्त जमीन ग्राम एवं नगर निवेश विभाग (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ) के नक्शे में ग्रीन बेल्ट के रुप में दर्ज है। नियम के तहत ग्रीन बेल्ट वाले स्थान पर कोई भी पक्का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। यदि कोई निर्माण कार्य भी करता है तो एनजीटी उक्त विभाग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सकती है। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में सिर्फ उद्यान या पौधारोपण का कार्य किया जा सकता है। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र नदी, नाले व तालाब के किनारे पर चिह्नित किया जाता है। प्रदूषण को संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक शहर में ग्राम एवं निवेश विभाग ग्रीन बेल्ट क्षेत्र घोषित करता है।
नहीं चली जेसीबी
नपा ने रविवार को मौके पर पहुंचकर स्लाटर हाउस के लिए जमीन चिह्नित की थी। जिस पर नपा ने मंगलवार व बुधवार को जेसीबी चलाकर समतल का कार्य किया था, लेकिन नपा ने समीप में स्थित गोपाल गोशाला की जमीन पर जेसीबी चलाकर उसे समतल कर दिया था। जिसको लेकर गोशाला की ट्रस्टी ने विरोध जताया था। अब शुक्रवार को राजस्व विभाग गोशाला की जमीन की नपती करेगा।
६ साल से अटका हुआ था मामला
शहर में वर्तमान में मटन मार्केट मुख्य बाजार एमजी रोड के समीप गली में संचालिता हो रहा है। रहवासियों द्वारा उक्त मार्केट को लेकर विरोध किया जा रहा है। रहवासियों ने उक्त स्थान से मार्केट को हटाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व एसडीएम तथा कलेक्टर तक फरियाद कर चुके है। नपा ने ६ वर्ष पूर्व उक्त स्थान से मटन मार्केट को स्थानांतरित करने के लिए तात्कालीन नपाध्यक्ष शोभा यादव द्वारा प्रस्ताव भी लाया गया था। फरवरी २०१२ में तात्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने नवीन स्लाटर हाउस निर्माण के लिए ५० लाख रुपए देने की घोषणा भी की थी। इसके बाद नपा ने कुछ स्थान का चयन भी किया था, लेकिन उपयुक्त स्थान नहीं मिलने व कई स्थान पर विरोध होने से यह प्राजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। जो आज तक फाइलों में दबा है।
&दशहरा मैदान के समीप की जमीन ग्रीन बेल्ट में शामिल है। नियम के तहत वहां पर नपा पक्का निर्माण कार्य नहीं कर सकती है।
शिवेंद्र शर्मा, अधिकारी, ग्राम एवं निवेश विभाग उज्जैन
Hindi News / Ujjain / ग्रीन बेल्ट की जमीन पर नपा का यह कैसा प्रस्ताव