वीआईपी भक्तों के लिए मंदिर के गेट क्रमांक 4 तथा गेट क्रमांक 5 पर ये मशीन लगाई जाएंगी. इसके साथ ही गेट पर हेड सेंसर मशीन भी लगेगी. मंदिर में देश—दुनिया से वीआईपी श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं को गेट पर मशीन में टोकन डालना होगा तभी सेंसर युक्त बैरिकेड्स खुल पाएगा। इन सभी को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा टोकन दिए जाएंगे।
Mahakal Darshan सुरक्षा पर ज्यादा जोर, महाकाल दर्शन की व्यवस्था बदली
वर्तमान में वीआईपी श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 और 5 से ही प्रवेश दिया जा रहा है पर टोकन व्यवस्था नहीं है. प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभी 100 रुपए शुल्क लेकर वीआईपी को प्रवेश देते हैं. प्रबंध समिति के अनुसार बैरिकेडिंग मशीन लग जाने के बाद श्रद्धालु बिना टोकन के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस व्यवस्था से आम श्रद्धालु के महाकाल दर्शन ज्यादा सुविधाजनक होंगे।