उज्जैन

लंबी लाइन से अब मिलेगी मुक्ति, जुलाई से हर कोई कर सकेगा महाकाल के VIP दर्शन

अगर आप भी महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाना चाहते हैं लेकिन लंबी लाइन में घंटों खड़े रहकर दर्शन करने की चिंता आपको बार-बार रोक रही है, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है, क्योंकि जल्दी ही आपकी यह चिंता दूर हो जाएगी। अब किसी भी भक्त को लंबी लाइन में घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

उज्जैनJun 24, 2023 / 02:49 pm

Sanjana Kumar

उज्जैन। अगर आप भी महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाना चाहते हैं लेकिन लंबी लाइन में घंटों खड़े रहकर दर्शन करने की चिंता आपको बार-बार रोक रही है, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है, क्योंकि जल्दी ही आपकी यह चिंता दूर हो जाएगी। अब किसी भी भक्त को लंबी लाइन में घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

दरअसल महाकाल मंदिर में भूमिगत टनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके बनने के बाद श्रद्धालु छह लाइन में दर्शन कर सकेंगे। एक साथ अधिक संख्या में भक्तों के गर्भगृह के सामने से गुजरने से लंबी कतार से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही दर्शन भी आराम से हो सकेंगे। बता दें कि टनल बनाने का काम स्मार्ट सिटी कर रही है। महाकाल लोक और टनल से प्रवेश के बाद श्रद्धालु सीधे नंदी हॉल और उससे पीछे कार्तिकेय मंडपम में पहुंचेंगे।

पांच लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि टनल बनने के बाद हर दिन 4 से 5 लाख श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे। अभी यहां 1 लाख से अधिक श्रद्धालु रोज दर्शन कर रहे हैं। टनल का काम लगभग पूरा होने वाला है। यदि समय पर काम पूरा हो गया तो 10 या 12 जुलाई से इससे प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए एक और खुशखबरी, खाते में जमा होंगे 5000, जुलाई से पहले यहां करें आवेदन

Hindi News / Ujjain / लंबी लाइन से अब मिलेगी मुक्ति, जुलाई से हर कोई कर सकेगा महाकाल के VIP दर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.