9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छात्रों में हिंसक विवाद, खुलकर लहराए चाकू-पत्थरों से किया हमला, कई घायल

हॉस्टल से जुड़ा विवाद- पूर्व में मारपीट के मामले आ चुके सामने, इसी रंजिश में फिर मारपीट, यूनिवर्सिटी के वाग्देवी भवन के सामने हिंसा, सिर में चाकू लगने के बाद छात्रों को अस्पताल में कराया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain_university.png

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन के सामने छात्रों में हिंसक विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में वर्चस्व से जुड़े विवाद में हिंसा हुई जिसमें पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है. हिंसक विवाद में खुलकर चाकू लहराए गए और पत्थरों से भी हमला किया गया. घटना में कई छात्रों के घायल होने की सूचना है. सिर में चाकू लगने के बाद छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि वाग्देवी भवन के सामने वाहन स्टैंड में छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट हुई। कुछ छात्रों ने चाकू चलाने के साथ पत्थरों से हमला किया। हमले में बीबीए प्रथम वर्ष के दो छात्र घायल हुए। दोनों शालिग्राम हॉस्टल के छात्र हैं। इसके पहले भी हॉस्टल में सीनियर के एयरगन चलाने और अन्य विवाद सामने आ चुके हैं।

घायल छात्रों ने बताया कि हमला करने वाले छात्र अध्ययनशाला के हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती छात्र सौरभ पिता जवाहरलाल शर्मा ने बताया कि वह वाहन स्टैण्ड पर बाइक लेने पहुंचा। बाइक हटाने की बात पर विवेक चौधरी और कुंवर बना ने विवाद कर मारपीट की। उनके साथ कुछ सीनियर छात्र भी थे, जिन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इस बीच दोनों ने उनके सिर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। आरोपियों के खिलाफ 324, 323, 294 और 506 में केस दर्ज किया है। घायल छात्र सौरभ शालिग्राम हॉस्टल में ही रहता है.