विभिन्न विषयों से संबंधित कंपनियां आएंगी
रोजगार अवसर देने के लिए विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित कम्पनियां उत्सव में शामिल होंगी। इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, औपटिमाइजर, पटेल मोटर्स, बीपीओ कॉल सेंटर, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, लाल पैथ लैब, कलर कैंप, ब्रह्मादेवी, हाएरीच, एमआर सॉफ्टवेयर, रुचि सोया, ई वे सॉल्यूशन, शक्ति पंप, बरगफफूड टेक, लाइफ सेल इंटरनेशनल, आरके इंडस्ट्री आदि उल्लेखनीय हैं। जॉब अवसर के लिए विद्यार्थियों को अपना बायोडाटा कम से कम पांच प्रतियों एवं फोटोग्राफ लाना होगा। तीन दिवसीय वृहद् रोजगार मेला प्रतिकल्पा उत्कर्ष – 2 में भाग लेकर जॉब अवसर प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन का लिंक बनाया गया है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।