बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन में सिर्फ 2 घंटे ही रुकेंगे। इस अवधि में महाकाल के दर्शन करने के साथ साथ कालीदास समारोह का शुभारंभ करेंगे। मंगलवार (12 नवंबर) को दोपहर 2 बजे वो उज्जैन पहुंचेंगे और तय कार्यक्रमों में शामिल होकर 4 बजे रवाना हो जाएंगे। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। लेकिन, प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो उज्जैन पहुंचने के बाद उप राष्ट्रपति सबसे पहले 2 बजे महाकाल दर्शन करेंगे। यहां से 3 बजे उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 4 बजे उज्जैन से रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी पर कसेगी नकेल, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दे दिए अहम निर्देश