जानकारी के अनुसार, इंदौर में आने वाले 3 सालों में बहुत से विकास कार्यों के प्रस्तावों को सिंहस्थ में शामिल किया जाएगा। इसमें सबसे पहला प्रस्ताव, सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच 4 लेन रोड सड़क बनाना और शिप्रा की नदी शुद्ध करने के लिए नमामि शिप्रा योजना की शुरुआत करना है। इसके आलावा इंदौर की प्रमुख नदियों कान्ह और सरस्वती से शिप्रा नदी में मिलने वाले सभी नालों का साल 2027 तक ट्रीटमेंट होना है। इन तैयारियों को लेकर इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि सिंहस्थ 2028 को लेकर इंदौर जिले से विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रोजेक्ट की पहचान कर के प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि सिंहस्थ के लिए इंदौर से संबंधित तमाम कार्यों की निगरानी और तैयारी उज्जैन से होगी।
यह भी पढ़ें- मंत्री जी के सामने ही पीड़ित पर भड़क गए साहब! समस्या सुनने के बजाय बोले कलेक्टर- ‘इसका घर नापो’, Video