बस से उतरा था वीडियो बनाने वाला
रोड किनारे हो रही हैवानियत को देखकर दरिंदे को रोकने की या फिर पुलिस को सूचना देने की जगह जिस शख्स ने इस हैवानियत का वीडियो बनाकर वायरल किया उसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की जांच में अभी तक ये पता लगा है कि जिस किसी ने भी वीडियो बनाया था वो नागदा से बस से आया था और उज्जैन में कोयला फाटक पर उतरा था। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बता दें कि उज्जैन में कोयला फाटक के पास फल का ठेला लगाने वाले आरोपी ने एक महिला के साथ रोड के किनारे ही हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी का नाम लोकेश है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मध्य प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। उज्जैन की घटना में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह प्रदेश को बदनाम करने का काम कर रही है।