scriptUjjain News: प्रदीप मिश्रा के बाद अब कथावाचक कुमार स्वामी पर बैन की तैयारी, सिंहस्थ 2028 में नहीं मिलेगी एंट्री | ujjain news pt brahmrishi kumar controversy lord shri Krishna swami sumananand maharaj ujjain simhashta 2028 may be banned | Patrika News
उज्जैन

Ujjain News: प्रदीप मिश्रा के बाद अब कथावाचक कुमार स्वामी पर बैन की तैयारी, सिंहस्थ 2028 में नहीं मिलेगी एंट्री

Ujjain News: पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा-रानी विवाद के बीच ही कथावाचक ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर सवाल उठाए थे। जिसका अब एमपी समेत देश भर में विरोध शुरू हो चुका है।

उज्जैनJun 30, 2024 / 08:05 am

Sanjana Kumar

Ujjain News

कुमार स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर उठाया है सवाल।

Ujjain News: पंडित प्रदीप मिश्रा के नाक रगड़कर माफी मांगने के बाद अब कथाकार ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी के भगवान श्रीकृष्ण पर दिए विवादिल बयान पर देश भर में विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में भी उनके विवादित बयानों को लेकर संत-महात्मा सख्त नजर आ रहे हैं।
दरअसल कथा के दौरान के ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था क्या 16108 पटरानियां रखने वाले चरित्रवान कहलाते हैं। जिसका देशभर में विरोध शुरू हो गया।

सिंहस्थ में नहीं मिलेगी एंट्री

ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी के इस विवादित बयान के बाद अब उज्जैन में महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कहा, उन्हें सिंहस्थ में आने से रोका जाएगा। बता दें कि सुमनानंद ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की प्रशंसा की है। वे बोले-सखी ने कहा है कि कुमार अपना चरित्र देखें। उनके आश्रम की जांच में उनके चरित्र का पता चल जाएगा।

Hindi News/ Ujjain / Ujjain News: प्रदीप मिश्रा के बाद अब कथावाचक कुमार स्वामी पर बैन की तैयारी, सिंहस्थ 2028 में नहीं मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो