शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में हो रहा तैयार
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा यह हर्बल गार्डन मंगलनाथ रोड स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में विकसित किया जा रहा हैं। कॉलेज प्रबंधन यहां करीब 25 हजार वर्गफीट भूमि पर 400 से अधिक प्रजाति के 1100 से ज्यादा औषधीय पौधे लगाएगा। इनमें से करीब 160 प्रजाति के दुर्लभ पौधे राजस्थान से मंगवाए जा रहे हैं। शेष पौधे उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के शहरों से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चिन्हित भूमि पर पौधे लगाने के लिए 1500 से ज्यादा गड्ढे किए गए हैं।
उपचार क्षेत्र में हो सकेंगे शोध
आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में उज्जैन में तैयार किया जा रहा यह हर्बल गार्डन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। एक ही जगह पर विशिष्ट और दुर्लभ प्रजाति के औषधीय पौधे उपलब्ध होने से यहां औषधीय पर्यटन तो बढ़ेगा ही आयुर्वेदिक उपचार के लिए नए शोध भी हो सकेंगे।हर्बल गार्डन से औषधीय पर्यटन और शोध को बढ़ावा मिलेगा
धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय (Dhanwantri Ayurveda College) में विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधों का हर्बल गार्डन (Herb Garden) तैयार किया जा रहा है। इस गार्डन में ऐसे पौधे लगाने के भी निर्देश दिए हैं जो सामान्य रूप से उपलब्ध नहीं होते हैं। हर्बल गार्डन से औषधीय पर्यटन और शोध को बढ़ावा मिलेगा। -संजय गुप्ता, संभागायुक्त ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: भगवान गणेश को भेंट की ‘दुनिया की सबसे बड़ी राखी’, 125 किलो है वजन
ये भी पढ़ें: Higher Education: 7 साल बाद एक बार फिर शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम, सभी कॉलेजों में लागू होगा 14 A
ये भी पढ़ें: Higher Education: 7 साल बाद एक बार फिर शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम, सभी कॉलेजों में लागू होगा 14 A