TCS Infosys को कड़ा नोटिस, जमीन ली पर पूरा नहीं किया वादा जिले में बारिश की खेंच से सबसे ज्यादा नुकसार फसलों को हो रहा है। अब तक यहां 95 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है और पानी नहीं गिरने से कई जगहों पर फसल सूखने की कगार पर आ पहुंची है। इससे होनेवाले नुकसान के अंदेशे के कारण किसान परेशान थे और बारिश को लेकर मौसम विभाग के हर अनुमान फेल हो जाने से वे आक्रोशित हो उठे थे।
फांसी लगाने से पहले मुख्यमंत्री के नाम बनाया वीडियो, सुशांतसिंह राजपूत पर कही ये बात मौसम विभाग के अनुमान फेल हो जाने से गुस्साए किसानों ने सोमवार को उज्जैन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। गुस्साए किसानों ने कलेक्टोरेट में मौसम विभाग का पुतला फूंका। साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम प्रभारी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। इत्तेफाक की बात यह है कि इस प्रदर्शन के कुछ ही घंटों में बरसात प्रारंभ हो गई।
ek vivah aisa bhi मायका बना ससुराल, जेठ ने किया बहू का कन्यादान किसानों के प्रदर्शन के बाद मौसम विभाग का अनुमान उस सटीक साबित हो गया जब सोमवार रात से ही हल्की बारिश शुरू हो गई। मंगलवार सुबह भी लगभग 2 घंटे तक बारिश होती रही। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले—खिले नजर आने लगे हैं। शाह की जीवाजी वेधशाला के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे तक की बारिश का आंकड़ा 216.4 mm पर पहुंच चुका है।