
मंत्री यादव ने दिखाई हरी झंडी, 100 रुपए किराए में १३ प्रमुख मंदिरों के होंगे दर्शन, कोरोना काल के पहले से बंद थी यह सुविधा, अब श्रद्धालुओं को फिर मिल सकेगा लाभ
उज्जैन. कोरोना काल के पहले से बंद हुई उज्जैन दर्शन बस सेवा अब श्रद्धालुओं के लिए फिर से शुरू हो गई है। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ व अन्य अतिथियों की मौजूदगी में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया व संस्थान के आचार्य जितेन्द्र शर्मा द्वारा पूजन संपन्न कराया गया।
प्रतिदिन दोपहर 12 बजे होगी रवाना
बता दें कि यह बस दोपहर 12 बजे महाकाल मंदिर से चलेगी, जो कि शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराने के बाद शाम 5 बजे वापस महाकाल मंदिर के समीप लाकर छोड़ेगी, इसका किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा।
लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई सेवा
लंबे इंतजार के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा उज्जैन दर्शन बस की सुविधा पुन: आरंभ कर दी गई है। इस बस के माध्यम से शहरवासी और बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस बस में 30 यात्री सफर कर सकेंगे। इसका किराया बड़ों के लिए 100 तथा बच्चों के लिए 50 रुपए तय किया गया है। अतिथियों द्वारा दोपहर 12 बजे इसका विधिवत शुभारंभ किया गया, फिलहाल यह बस दिनभर में सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी।
कहां-कहां के होंगे दर्शन
उज्जैन दर्शन बस सेवा के माध्यम से चिंतामण, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, गढ़कालिका, इस्कॉन मंदिर, काल भैरव आदि प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए जा सकेंगे।
Published on:
28 Nov 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
ट्रेंडिंग
