उज्जैन

उज्जैन के भस्म रमैया मंडल ने बजाया ऐसा डमरू कि Premanand Ji Maharaj ने किया प्रणाम

Premanand Ji Maharaj: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने शिव भक्तों को प्रणाम किया।

उज्जैनDec 07, 2024 / 04:14 pm

Himanshu Singh

Premanand Ji Maharaj: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल द्वारा वृंदावन में झांझ डमरू की प्रस्तुति दी गई। जहां मंडल के सदस्यों ने प्रेमानंद जी महाराज को भगवान महाकाल का चित्र भेंट की। इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने शिव भक्त प्रिय वाद्य वादकों की पादुका उतारकर प्रणाम करते हुए सम्मान किया।

वृंदावन किया गया था आमंत्रित


भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्यों को बांके बिहारी के प्राकट्योत्सव पर प्रस्तुति देने के लिए वृंदावन आमंत्रित किया गया था। जिसमें करीब 100 सदस्यों का दल पहुंचा था। शुक्रवार को निधिवन से बांके बिहारी मंदिर तक स्वामी हरिदास जी की सवारी निकाली गई। जहां हरिदास जी चांदी की पालकी में सवार होकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी संसद में गूंजा भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा, प्रस्ताव पेश

बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों ने किया नृत्य


बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों ने मंगल ध्वनि पर नृत्य किया। जिसके बाद भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्या प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए उनके आश्रम पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के सामने प्रस्तुति दी। तभी उन्होंने शिव भक्तों के सामने पादुका उतारकर प्रणाम किया। मंडल के सदस्यों द्वारा बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ujjain / उज्जैन के भस्म रमैया मंडल ने बजाया ऐसा डमरू कि Premanand Ji Maharaj ने किया प्रणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.