scriptतीन साल के बच्चे ने किया कमाल, दुबई से भारत भेजे 16 इंच लंबे बाल | Three-year-old boy did wonders, sent 16 inch long hair from Dubai | Patrika News
उज्जैन

तीन साल के बच्चे ने किया कमाल, दुबई से भारत भेजे 16 इंच लंबे बाल

दुबई में निवासरत एक भारतीय बच्चे ने वह कर दिखाया, जो लोगों के लिए प्रेरणा बन गया।

उज्जैनSep 24, 2021 / 03:23 pm

Subodh Tripathi

दुबई में अपने बाल कटवाते हुए भारतीय तक्ष

दुबई में अपने बाल कटवाते हुए भारतीय तक्ष

उज्जैन. महज तीन साल के नन्हें बच्चे ने वह कर दिखाया, जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं। इस छोटी सी उम्र में दुबई में रहने वाले तक्ष ने अपने देश के बच्चों के लिए बेहतर कदम उठाया है, उन्होंने कैंसर पीडि़त बच्चों की मदद के लिए अपने 16 इंच लंबे बाल दुबई से भारत भेजे हैं।
पहले बहन फिर भाई ने दान किए बाल


जानकारी के अनुसार दुबई में निवासरत इंजीनियर सौरभ नेहा जैन के तीन वर्षीय पुत्र तक्ष ने अपने 16 इंच लंबे बाल दान किए हैं, यह बाल उन्होंने भारत में कैंसर पीडि़त बच्चों के लिए 2003 से कार्यरत संस्था हैयर ऑफ होप इंडिया के माध्यम से अपने 16 इंच लंबे बाल दान किए। नन्हें तक्ष की बहन मिशिका भी अपने 24 इंच लंबे बाल पूर्व में इस संस्था को दे चुकी है।
तीन साल के बच्चे ने किया कमाल, दुबई से भारत भेजे 16 इंच लंबे बाल
दसवीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 30 हजार रुपए प्रतिमाह कमाई

कीमोथैरेपी के कारण झड़ते हैं बाल

दरअसल, कैंसर पीडि़त बच्चों की कीमोथैरेपी के बाद बाल झड़ जाते हैं। जिसके कारण उन्हें विग लगानी पड़ती है। विग बनाने लिए बच्चों के बाल की आवश्यकता होती है। चूंकि संस्था को आवश्यकता से कम बाल मिलते हैं। इस समस्या को देखते हुए संस्था की अपील से प्रेरणा लेकर दुबई में निवासरत नन्हें तक्ष ने अपने देश के बच्चों के लिए अपने बाल भेंट किए। इसके लिए दुबई में डॉ. अमन पुरी कांउसलेट ऑफ इंडिया द्वारा स्पेशल ट्रॉफी देकर तक्ष को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Ujjain / तीन साल के बच्चे ने किया कमाल, दुबई से भारत भेजे 16 इंच लंबे बाल

ट्रेंडिंग वीडियो