उज्जैन

दिवाली में महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कौन है इसके पीछे

Mahakaleshwar Temple : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी…राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन में आया धमकी भरा डाक।

उज्जैनOct 02, 2024 / 01:49 pm

Akash Dewani

Mahakaleshwar Temple : मध्यप्रदेश समेत देश के सबसे बड़े ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी डाक के जरिए राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को भेजी गई थी।
इस धमकी में उज्जैन के महाकाल मंदिर के अलावा राजस्थान के कई शहरों के रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे डाक की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े – नेपाल की भीषण बाढ़ में फंसे MP के श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला, बॉर्डर पर पहुंची मोहन सरकार

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी

बता दें कि पत्र, विश्व की सबसे बड़े आतंकी संघठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है। पत्र में आतंकी संघठन ने लिखा है कि वह 2 नवंबर 2024 को यानी दिवाली के एक दिन बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने वाले है। इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर, उदयपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी गई है। पत्र में यह भी बताया गया कि वह बम ब्लास्ट इसलिए कर रहे है क्योंकि वह जम्मू कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेना चाहते है।
यह भी पढ़े – दुबई और बहरीन के कपड़ों से ‘बड़ी अम्मा’ का होगा शृंगार, मां काली के साथ ले सकेंगे सेल्फी

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

पत्र मिलने के बाद हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना पास के पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने तुरंत सभी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। राजस्थान पुलिस ने पत्र में नामित सभी रेलवे स्टेशनों की जांच की है लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को और भी मजबूत किया जा रहा है। वहीँ, मध्य प्रदेश पुलिस ने भी महाकाल मंदिर की सुरक्षा को और भी ज्यादा टाइट कर दिया है। मंदिर परिसर के पास अधिक से अधिक पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है।

Hindi News / Ujjain / दिवाली में महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कौन है इसके पीछे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.