इस धमकी में उज्जैन के महाकाल मंदिर के अलावा राजस्थान के कई शहरों के रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे डाक की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े – नेपाल की भीषण बाढ़ में फंसे MP के श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला, बॉर्डर पर पहुंची मोहन सरकार
जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी
बता दें कि पत्र, विश्व की सबसे बड़े आतंकी संघठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है। पत्र में आतंकी संघठन ने लिखा है कि वह 2 नवंबर 2024 को यानी दिवाली के एक दिन बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने वाले है। इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर, उदयपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी गई है। पत्र में यह भी बताया गया कि वह बम ब्लास्ट इसलिए कर रहे है क्योंकि वह जम्मू कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेना चाहते है। यह भी पढ़े – दुबई और बहरीन के कपड़ों से ‘बड़ी अम्मा’ का होगा शृंगार, मां काली के साथ ले सकेंगे सेल्फी