उज्जैन

100 किमी रफ्तार से दौड़ते ट्रक में धूम स्टाइल में चोरी

-बाइक से चलते ट्रक पर चढ़कर चोरी-खाने के सामान की बोरियां ले गए चोर-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-देवास-उज्जैन हाईवे का बताया जा रहा वीडियो

उज्जैनJun 01, 2022 / 04:27 pm

Faiz

100 किमी रफ्तार से दौड़ते ट्रक में धूम स्टाइल में चोरी

उज्जैन. अबतक आपने हॉलीवुड की फिल्मों में ही सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच चोरी होती देखी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित देवास-उज्जैन हाईवे पर हाल ही में चलती बाइक से चलते ट्रक में चोरी की हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि, जिस समय दौड़ते ट्रक में चोरी की गई, उस दौरान उसकी रफ्तार करीब 100 कि.मी प्रति घंटे की होगी। बदमाशों पर चोरी का ऐसा जुनून सवार है कि, उन्होंने इस घटना को अंजाम देने में अपनी जान की परवाह तक नहीं की।

सामने आए वीडियो के मुताबिक, ट्रक कटिंग की इस वारदात को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर तो दूसरा चलते ट्रक पर चढ़ा, वहां उसने ट्रक की तिरपाल में छेद करके बोरी गिराई और वापस बाइक पर लौटकर मौके से फरार हो गए। घटना उज्जैन जिले के सिंगावदा गांव के पास देवास-उज्जैन हाइे की बताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ये यात्री नहीं कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

बदमाश ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b9nik

वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बड़ी आसानी से चलते हुए ट्रक पर चढ़ता है। इसके बाद ट्रक में रखी बोरियों को पैरों में बोरी दबाकर नीचे गिरा देता है। पीछे-पीछे बाइक पर चल रहा उसका साथी बोरी गिरने के बाद चलते ट्रक से ही युवक को बाइक पर बैठा लेता है।

 

यह भी पढ़ें- इन तारीखों के बीच आ रहा है मानसून, 15 दिन और झेलने होंगे सूरज के तीखे तेवर


आम हो गई हैं यहां ऐसी चोरियां

उज्जैन के आसपास के इलाकों में ट्रक कटिंग अक्सर होती रहती हैं और इसकी शिकायतें भी पुलिस तक पहुंचती हैं। बदमाश खुद की जान मुश्किल में तो डालते ही हैं, दूसरे राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

Hindi News / Ujjain / 100 किमी रफ्तार से दौड़ते ट्रक में धूम स्टाइल में चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.