चोरी की ये वारदात उज्जैन रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर मंगलवार-बुधवार रात दक्षिण भारत जाने वाली मालगाड़ी में हुई है। चोरों द्वारा इफको खाद और नमक चोरी करने की कोशिश की गई है। खाद की करीब 53 बोरियां रेलवे पटरी पर मिलीं। इन बोरियों को देख लोगों ने आरपीएफ को सुचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारयों ने बोरियां को जब्त कर लिया है। बता दें कि, शहर में इस तरह की चोरी का ये पहल मामला है, जिसकी चर्चा शहरभर में शुरु हो गई है।
पटरी से सटकर पड़ी बोरियों का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के अनुसार, इसमें मालगाड़ी से गिराई गईं इफको खाद और टाटा नमक की बोरियां दिख रही हैं। आशंका है कि, बदमाशों ने बड़ी मात्रा में खाद की बोरिया चुराई होंगी, जिसमें कूछ वो अपने साथ ले गए और बाकी ले जाने से पहले संबंधित बोरियों की खबर आरपीएफ को लग गई।ये बोरियां राज रॉयल कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल के सहारे मिलीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इसी बाउंड्रीवॉल के रास्ते से बदमाश बोरियां ले गए होंगे। बुधवार शाम इंदौर से आए आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, घटना की जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- बेटी की शादी से पहले जान लें, सरकार दे रही है 51 हजार, जानें पैसे लेने का तरीका
गाड़ी के पहियों के निशान तलाश रही पुलिस
आरपीएफ की शुरुआााती जंच में घटना स्थल पर किसी वाहन के टायरों के निशान मिले हैं। पुलिस अब उन टायरों के निशान के आधार पर जांच की शुरुआत कर रही है। बता दें कि, मालगाड़ी से चोरी जाने वाली खाद और नमक की बोरियां बड़ी मात्रा में पटरी से सटकर पड़ी थीं। साथ ही, कई बोरियां पटरी के नजदीक राज रॉयल कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल के पास भी बड़ी थीं। जिससे स्पष्ट है कि, चोरों ने इसी बाउंड्रीवॉल के रास्ते चोरी का माल ठिकाने लगाया होगा। ये रास्ता अंदर जाने के बाद मक्सी रोड, फ्रीगंज की ओर निकलता है।
मार्ग पर लगे सीसीटीवी भी पुलिस ने खंगालने शुरु कर दिये हैं। इनमें भी कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। वीडियो फूटेज देखने के बाद अधिकारियों को लग रहा है कि बदमाश इसी रास्ते से आए होंगे। उन्होंने बाउंड्रीवॉल से सटाकर गाड़ी खड़ी की होगी और उसमें माल भरकर ले गए। बदमाशों ने पहले कॉलोनी की रैकी की होगी और फिर पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने यहां गाड़ी के पहियों की तलाश की। अधिकारियों ने कई घंटों तक आसपास की सर्चिंग भी की।
स्टॉक चैक करके लगेगा चोरी का अनुमान
बताया जाता है कि मंगलवार-बुधवार रात उज्जैन से करीब 5 मालगाड़ियां गुजरीं। ये सभी अलग-अलग राज्यों की तरफ निकली हैं। चोरी किस गाड़ी में हुई ये तब पचा चलेगा जब इन गाड़ियों का स्टॉक चैक होगा। जिस जगह चोरी की यह घटना हुई वहां से गाड़ियां ट्रैक बदलती हैं। इसलिए यहां उनकी रफ्तार कम होती है।
यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video