उज्जैन

प्रदेश को अग्रणी करना है तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह हो विकास-भास्कर राव रोकड़े

गैर राजनीतिक कार्यक्रम में नाथ की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की, छिंदवाड़ा मॉडल पुस्तक का विमोचन किया

उज्जैनOct 05, 2018 / 08:16 pm

Lalit Saxena

Kamal Nath,writer,chhindwara,kalidas academy ujjain,thinker,

उज्जैन। उज्जैन सर्वांगीण विकास समिति के बैनर तले कालिदास अकादमी उज्जैन के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल उज्जैन पर आयोजित ‘सर्वांगीण विकास में कैसा हो हमारा शहर व प्रदेशÓ पर विचार व्यक्त करते हुए सर्वांगीण विकास का मॉडल छिंदवाड़ा को प्रस्तुत करते हुए चिंतक, विचारक, लेखक एवं पत्रकार भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि जैसी सोची व पूर्व योजना से एक ऐसे जिले में जिसे 1980 में मौत का कुआं कहा जाता था, कमलनाथ ने सांसद बनकर कार्य शुरू किया व आज वह छिंदवाड़ा में काल सेंटर, फोरलेन से संपूर्ण शहर का जुड़ाव, नालेज सिटी, रोजगार के लिए औद्योगिक उपक्रम व अत्याधुनिक शहरी मार्केट शिक्षा में अग्रणी चिकित्सा के संपूर्ण साधन वहां पर है।

प्रदेश को अग्रणी करना है तो कमलनाथ की सोच पर ही कार्य करना होगा

प्रदेश को अग्रणी करना है तो कमलनाथ की सोच पर ही कार्य करना होगा। वोट के लिए चुनाव के समय छोटी-छोटी लुभावनी घोषणा में उलझाकर पिछले 15 सालों में प्रदेश को देश में बहुत पीछे कर दिया है। शहरों का विकास छिंदवाड़ा मॉडल को सामने रखकर किया जाए तो सभी 52 जिलों का विकास होगा। सबका विकास होगा तो हमारा प्रदेश विकसित होगा। नालेज सिटी का न होना, एजुकेशन हब का न होना, बंद औद्योगिक उपक्रम के कारण उज्जैन विकास में पिछड़ गया है।

जवाहरलाल शहरी नवीनीकरण मिशन से भी कमलनाथ ने ही उज्जैन को उनके शहरी विकास मंत्री रहते जोड़ा था, जिसमें 5000 करोड़ रूपये पिछले 12 वर्षों में इस नगर को मिले पर वैसा विकास नहीं मिला। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास ने बताया कि प्राचीन धरोहर को नुकसान पहुंचाकर नहीं, उन्हें सहेजकर विकास होना चाहिए।

लेखक शिव शर्मा ने कहा कि आवश्यकता से दूर मार्केट, दुकान या शोरूम नहीं चल सकते, जहां आवश्यकता हो वहीं विकास होना चाहिए।

पूर्व उपमहापौर अकबर अली ने विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। सिख समाज के प्रमुख सुरेन्द्रसिंह अरोरा ने कहा कि व्यापक दृष्टिकोण से कार्य किया जाए तो ही विकास होता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पं. गिरीश पाठक, कुतुब फातेमी, दिनेश हरभजनका ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजहुजूरसिंह गौर, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व विधायक वीरेंद्रसिंह सिसौदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर पटेल, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, समाजसेवी सूरज गौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमानउल्ला खान आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Ujjain / प्रदेश को अग्रणी करना है तो छिंदवाड़ा मॉडल की तरह हो विकास-भास्कर राव रोकड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.