उज्जैन

कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो महाकालेश्वर मंदिर में पहले वैक्सीन लगेगी, फिर मिलेगा प्रवेश

मंदिर में केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है…..

उज्जैनSep 16, 2021 / 06:07 pm

Astha Awasthi

Mahakaleshwar temple

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन करना है तो आप या तो पहले कोरोना वैक्सीन लगवाकर सर्टिफिकेट साथ लाएं। यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो मंदिर समिति पहले आपको वैक्सीन लगाएगी, इसके बाद आपको दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में ही वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने तय किया है कि मंदिर में केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।

वैक्सीनेशन का पहला डोज भी लगवाया है तो प्रवेश मिलेगा। लेकिन जो बिना वैक्सीन लगवाए आ गए हैं, उन्हें मंदिर परिसर में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में शंख द्वार के पास फेसिलिटी सेंटर में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है।

 

IMAGE CREDIT: patrika

बता दें कि बीते दिनों पहले ही महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश की व्यवस्था बदली गई थी। अब दर्शनार्थियों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इसके अलावा दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन बुकिंग करवाना होगा। जो लोग उज्जैन तक नहीं आ सकते हैं, वे घर बैठे महाकाल के लाइव दर्शन भी कर सकते हैं।

अब श्रद्धालुओं को चारधाम के समीप से नहीं, बल्कि हरसिद्धि मंदिर के सामने से ही दर्शन के लिए कतार में लगना होगा। मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश व्यवस्था हरसिद्धि मंदिर के पास शेर चौराहे से रहेगी। श्री महाकालेश्ववर मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था में आंशिक बदलाव किए गए हैं।

Hindi News / Ujjain / कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है तो महाकालेश्वर मंदिर में पहले वैक्सीन लगेगी, फिर मिलेगा प्रवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.