उज्जैन

डूब गया रामघाट पर छोटा पुल, क्षिप्रा स्नान का मजा ले रहे लोग

रामघाट पर स्नान का आंनद लेने आ रहे लोगों को बहुत मजा आ रहा है। क्योंकि पुलिया के ऊपर बहता हुआ पानी होने के कारण उन्हें पैदल और वाहनों से आवाजाही करने में बड़ा मजा आ रहा है।

उज्जैनSep 03, 2022 / 03:03 pm

Subodh Tripathi

डूब गया रामघाट पर छोटा पुल, क्षिप्रा स्नान का मजा ले रहे लोग

उज्जैन. क्षिप्रा नदी का जलस्तर बेहतर होने के कारण नदी लबालब होने के साथ ही पुलिया से भी पानी बह निकल रहा है, ऐसे में रामघाट पर स्नान का आंनद लेने आ रहे लोगों को बहुत मजा आ रहा है। क्योंकि पुलिया के ऊपर बहता हुआ पानी होने के कारण उन्हें पैदल और वाहनों से आवाजाही करने में बड़ा मजा आ रहा है। ऐेसे ही हालात शनिवार को नजर आए। लेकिन इस दौरान आपको सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, अगर आपको कोई पुलिया पर पानी होने के बाद भी नहीं रोक रहा है, इसका मतलब आप लापरवाही नहीं करें, जहां तक हो सके, पुलिया पर पानी होने की दशा में आवाजाही करने से बचना चाहिए।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में बारिश फिलहाल थमी हुई है, इस कारण नदी और तालाबों का जल स्तर भी पहले से कम हो गया है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी स्थिति जस की तस है, ऐसा ही उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर नजारा देखने को मिला, छोटा पुल पानी से डूबा हुआ था, इस पुल से लोग लगातार आवाजाही करते नजर आए। वहीं जो लोग क्षिप्रा स्नान करने के लिए आते हैं, उन्हें भी इस समय खूब मजा आ रहा है, क्योंकि बहता हुआ पानी होने के कारण उन्हें साफ स्वच्छ पानी में नहाने के साथ क्षिप्रा स्नान का पुण्य भी मिल रहा है।

प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल एवं बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, कटनी, गुना, विदिशा, रायसेन, देवास, दमोह, सागर, बालाघाट, सिवनी व छिंदवाड़ा जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें : इंदौर में बदमाश की मौत, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक सब सस्पेंड

आकाशीय बिजली गिरे तब ये करें उपाय
अगर आपके आसपास के क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना है, तो बादल गरजते समय घरों या सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुली जगह में नहीं जाएं, बिजली के उपकरण भी बंद रखें, दो पहिया वाहनों से नहीं चलें, पेड़ के नीचे भी नहीं खड़े होना चाहिए। इस दौरान अगर आप पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाए।

Hindi News / Ujjain / डूब गया रामघाट पर छोटा पुल, क्षिप्रा स्नान का मजा ले रहे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.