17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि 2023 : शिप्रा तट पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर बनाएंगे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

- 18 फरवरी को शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम- शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम जीरो वेस्ट के साथ होगा- जानें किसे क्या सौंपा गया कार्य

2 min read
Google source verification
baba_mahakal_on_shivratri.png

baba mahakal on Mahashivratri 2023

उज्जैन। भगवान शंकर के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी में शिप्रा के तट पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जाएगा। इसी के तहत महाशिवरात्रि 2023 यानि 18 फरवरी को शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस बार महाशिवरात्रि पर आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस पर्व से शहर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

ऐसे में शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके अनुसार इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ने के साथ ही आवश्यक कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी इस कार्य में लगाई जानी चाहिए। वहीं इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक और एडीएम संतोष टैगोर सहित सभी एसडीएम व जिला अधिकारी मौजूद रहे।

व्यवसाय और रोजगार में बढ़ौतरी होगी
इस अवसर पर शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार से शहर के लोगों के व्यवसाय और रोजगार में बढ़ौतरी होगी। जिससे यहां की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत शिप्रा नदी के घाटों पर दीप प्रज्वलन होगा। सार्वजनिक स्थलों, घर-घर में शहर के सभी मन्दिरों, प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर व विद्युत की साज-सज्जा कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि शिप्रा नदी पर दीप प्रज्वलन के लिए सम्पूर्ण घाटों को पांच ब्लॉक में बांटा गया है। इसमें ‘ए’ ब्लॉक में केदारेश्वर घाट पर दो लाख 77 हजार दीप, ‘बी’ ब्लॉक सुनहरी घाट पर एक लाख 38 हजार दीप, ‘सी’ ब्लॉक दत्त अखाड़ा क्षेत्र में चार लाख 32 हजार दीप, ‘डी’ ब्लॉक रामघाट पर चार लाख 68 हजार दीप तथा ‘ई’ ब्लॉक भूखी माता की ओर तीन लाख 78 दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा।

नगर पालिका निगम व स्मार्ट सिटी को सौंपे ये कार्य
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में जनभागीदारी के लिये अभी से प्रयास किए जाएं। इसमें तीर्थ पुरोहित, पुजारी, अखाड़े, क्षत्रिय मराठा समाज, व्यापारिक संगठन, राजनैतिक दल, सन्त समाज, राठौर समाज, सेन समाज, गुजराती समाज, प्रजापति समाज, अग्रवाल समाज, सामाजिक संस्थाएं, गैर-सरकारी संगठन, कोचिंग संस्थान एवं अन्य संस्थाओं को इस कार्य से जोड़ा जाए।

वहीं शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के लिये उज्जैन नगर पालिक निगम को दीप, कपूर, तेल, बत्ती एवं अन्य सामग्री की खरीदी, घाटों पर सामग्री का प्रदाय, घाटों की पेंटिंग, ब्लॉक की मेपिंग, शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाना, शहर में होर्डिंग्स-बैनर लगाना, मंच का प्रबंधन करना आदि के कार्य सौंपे गये हैं। वहीं गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से सम्बन्धित समस्त कार्य स्मार्ट सिटी को सौंपे गये हैं।

जीरो वेस्ट कार्यक्रम
यहां यह भी बताया गया कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम जीरो वेस्ट कार्यक्रम रहेगा। इसमें खाली तेल की बोतलों को पुन: उपयोग करते हुए इससे उद्यान में कुर्सियां, बेंचेस, गमले आदि बनाए जाएंगे। वहीं मोमबत्तियों को जलाने के लिए पेपर मैच बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। साथ ही जली हुई रूई की बत्तियों को पुन: उपयोग करते हुए रैन बसेरों के गद्दे-बिस्तर बनाने में इसका उपयोग होगा। इसके अलावा खाने पीने के लिए केवल जैव निम्नकरणीय कटलरी व प्लेटों का उपयोग किया जाएगा।