गंगा दशहरा पर्व पर 15 और 16 जून को मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन होगा। दोनों दिन रामघाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति उज्जैन, मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, मप्र जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास एकेडमी भोपाल, शिप्रा गंगा दशहरा महोत्सव समिति उज्जैन, श्री विशाल सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, संस्कृति विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, उज्जैन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के सहयोग से मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा संत श्री ढ़ोली बुआ के द्वारा 22 जून तक नारदीय कीर्तन औक श्री हरि कथा का वाचन रोज शाम 8 बजे से शिप्रा गंगा माता मंदिर रामघाट पर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला 3 फीट के स्तंभ का हिस्सा, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा
कब क्या कार्यक्रम होंगे
15 जून
शनिवार को शाम 6 बजे रामघाट पर भजन संध्या होगी। युवा भजन गायक ध्रुव शर्मा- स्वर्ण श्री (मथुरा) और तृप्ति शाक्या (प्रयागराज) भजनों की प्रस्तुति देंगे।16 जून
रविवार को दत्त अखाड़ा रामघाट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण और पंचामृत अभिषेक करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन पुनरुद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों के साथ संकल्प लिया जाएगा। प्रदेश में पहली बार सैटेलाइट मैपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ शिप्रा अमरता का आह्वान, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा (जल का उत्सव) शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों व सदानीरा अंबुनी ऑडियो वीडियो सीडी का लोकार्पण किया होगा। संत श्री ढ़ोली बुआ व कलाकारों का सम्मान होगा। मथुरा रमन रति आश्रम के श्री स्वामी शरणानंद महाराज का प्रबोधन होगा। जल संबंधी जनपदीय गीतों का गायन होगा जो निमाड़ी, बुंदेली, बघेली और अन्य बोलियों पर केंद्रित रहेगा। मुंबई की पार्श्व गायिका रिचा शर्मा की भक्ति संध्या का आयोजित होगी। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दूषित पानी पीने से एक साथ 76 लोग बीमार, 1 युवक की मौत पर मचा हड़कंप, अलर्ट मोड पर रखीं 3 जिलों की एम्बुलेंस