उज्जैन

शिप्रा नदी को बनाया जा सकता है प्रवाहमान, लोगों ने दिए सुझाव

नदी को प्रवाहमान बनाने के लिए न्यास को मिले हैं दो दर्जन से अधिक सुझाव

उज्जैनJun 20, 2018 / 05:45 pm

Gopal Bajpai

pollution,people upset,shipra,shipra river,ramghat,Fisheries,Shipra purification,

उज्जैन. शिप्रा को शुद्ध और प्रवाहमान बनाने के लिए बीते वर्षों में विभिन्न फोरम पर चर्चाएं तो खूब हुई, सुझाव भी कई आए लेकिन इनके इम्प्लीमिटेशन पर कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति यह है शिप्रा को लेकर विशेष रूप से गठित शिप्रा शुद्धिकरण न्यास के पास ही १८ साल बाद फिर दो दर्जन से अधिक सुझावों की फेहरिस्त है। अधिकांश सुझाव सामान्य वैज्ञानिक और पर्यावरण संबंधित कदम उठाने से जुड़े हैं जो पूर्व में भी रखे जा चुके हैं। एेसे में बड़ा सवाल है कि यदि इनमें से कुछ पर भी ठीक तरीके से अमल होता तो क्या वर्तमान में भी शिप्रा शुद्धिकरण ज्वलंत मुद्दा होता।

शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर विशेषज्ञों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। जानकारों के अनुसार यदि इन पर अमल होता है तो शिप्रा को शुद्ध करने के साथ ही फिर से प्रवाहमान बनाया जा सकता है। इसमें प्रमुख सुझाव नदी के उद्गम व कैचमेंट एरिया में बड़े स्तर पर पौधरोपण और खान नदी को शुद्ध करने से संबंधित है। इसके अलावा भू-जल स्तर बढ़ाने को लेकर भी सुझाव है, जिसका असर परोक्ष रूप से नदी पर पड़ेगा। कुछ दिन पूर्व हुई शिप्रा शुद्धिकरण न्यास की बैठक में दो दर्जन से अधिक सुझाव रखे गए थे। इनके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी माना है कि थिसिस वर्क काफी हो चुका है और अब इन पर अमल की जरूरत है। न्यास ने शिप्रा शुद्धिकरण के लिए विभिन्न विभागों को डीपीआर तैयार करने का अनुमोदन किया है। दावा किया जा रहा है कि डीपीआर तैयार करने में उक्त सुझावों को आधार बनाया जाएगा।

इन तरकीबों से शुद्ध व प्रवाहमान होगी शिप्रा

Hindi News / Ujjain / शिप्रा नदी को बनाया जा सकता है प्रवाहमान, लोगों ने दिए सुझाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.