bell-icon-header
उज्जैन

6 हजार घूस लेते धराया सचिव, सरपंच ने दे दी NOC, फिर भी रिश्वत मांग रहा था सेक्रेटरी

सचिव राकेश सोनगरा को लोकायुक्त टीम ने किसान से 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उज्जैनDec 28, 2022 / 03:20 pm

Faiz

6 हजार घूस लेते धराया सचिव, सरपंच ने दे दी NOC, फिर भी रिश्वत मांग रहा था सेक्रेटरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा को लोकायुक्त टीम ने किसान से 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, किसान से एनओसी के बदले सेक्रेटरी रिश्वत की मांग की थी।

मामले को लेकर लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार का कहना है कि, किसान विजय जाट द्वारा लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि, खेत को समतल कराने के लिए उसका एग्रीमेंट ठेकेदार से हुआ था। जिसकी एनओसी सरपंच से उन्होंने प्राप्त कर ली थी। लेकिन सचिव राकेश सोनगरा एनओसी के एवज में 8 हजार रुपए कीरिश्वत मांग रहा था। इसपर मेरी ओर से पैसे न होने की बात कही गई तो सेक्रेटरी ने 6 हजार रुपए दिये बिना एनओसी न देने की बात कह दी।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज बोले- पत्नी साधना सिंह को समझाया पर वो नहीं मानी, 1365 सीढ़ियां चढ़कर पहुंच गई शिव मंदिर


आगे की कार्रवाई में जुटी लोकायुक्त टीम

ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा आज नरवर कस्बे में पैसे लेने आया। जैसे ही सचिव ने रुपये लिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें- हत्या के आरोपी भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित, कार से कुचलकर युवक को मारने वाले 5 गिरफ्तार, 3 फरार

 

विधायक रामबाई का दबंग अंदाज, पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर को सुनाई खरी-खरी, वीडियो वायरल

Hindi News / Ujjain / 6 हजार घूस लेते धराया सचिव, सरपंच ने दे दी NOC, फिर भी रिश्वत मांग रहा था सेक्रेटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.