बता दें कि महिलाओं के बीच हुई मारपीट का मामला महाकाल थाने के सामने का है। शुक्रवार सुबह 10 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर एक बार फिर मारपीट की घटना हुई है। रुद्राक्ष और माला बेचने वाली महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते इतनी बढ़ी कि महिलाओं के दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान महिलाओं के बीच जमकर लात घुसे और चप्पल चलीं। वहीं आसपास के दुकानदारों और मंदिर के बाहर तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कराकर महिलाओं के दोनों गुटों को अलग अलग दिशा की ओर पहुंचाकर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें- उल्टे शब्द लिखने की अजब महारत, सिर्फ आईना लगाकर पढ़ी जा सकती है शख्स की लिखी रामायण और महाभारत
सामने आया मारपीट का वीडियो
खास बात ये है कि महाकाल मंदिर के बाहर बैठे दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, बावजूद इसके माहौल के शांत होने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। वहीं मारपीट होता देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दर्शन करने आए श्रद्धालु भी सहम गए। आपको बता दें कि मंदिर के बाहर कई लोग गुमठियां लगाकर बैठते हैं, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। अब देखने वाली बात ये है कि इस तरह होने वाली आए दिन की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस क्या एक्शन लेती है।