उज्जैन

Mahakal ki Sawari 2024: 22 जुलाई को महाकाल की पहली सवारी, यहां देखें डेट लिस्ट कब निकलेगी शाही सवारी

Sawan Somwar 2024: सावन में इस बार बाबा महाकाल की 5 सवारी। बैलगाड़ी पर भक्तों का हाल जानने निकलेंगे महाकाल। यहां देखें महाकाल की सवारी की डेट लिस्ट…

उज्जैनJul 21, 2024 / 09:20 am

Sanjana Kumar

22 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी

Sawan Somwar 2024: सावन के महीने में उज्जैन महाकालेश्वर में बाबा महाकाल की सवारी की तैयारियां जोर-शोर के बीच पूरी हो चुकी हैं। अगर आप भी महाकाल की सवारी के लिए उत्सुक हैं। तो आपको बता दें कि 22 जुलाई को बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। इस दिन अपने भक्तों का हाल जानने के लिए बाबा महाकाल खुद नगर भ्रमण पर निकलेंगे। उनकी पहली सवारी 22 जुलाई को और आखिरी या शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी।

संबंधित खबरें:-
Sawan Somwar 2024: महाकाल मंदिर जाने वाले कहां करें पार्किंग, किस गेट से मिलेगी एंट्री
Sawan Somwar 2024: बगैर टिकट लिए भी भस्म आरती में हो सकेंगे शामिल, जानें सही समय और ये खास नियम
Sawan Somwar 2024: सावन में चढ़ाया ये एक फूल चमका देगा आपकी किस्मत

बैलगाड़ी से करेंगे नगर भ्रमण, हर सोमवार को रखेंगे उपवास भी

बता दें कि इस बार एमपी की धार्मिक राजधानी उज्जैन में महाकालेश्वर भक्तों से मिलने बैलगाड़ी पर निकलेंगे। वहीं सावन के पहल सोमवार से प्रत्येक सोमवार का बाबा महाकाव उपवास भी करेंगे। इस बार सावन में पांच सोमवार का संयोग बन रहा है। इसलिए बाबा महाकाल भी सावन सोमवार के पांच उपवास करेंगे।
सावन माह में उज्जैन महाकाल की 5 सवारी और भादौ माह में 2 सवारी (mahakal ki sawari)निकलेंगी। महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए ये सात दिन अहम रहेंगे। पहली सवारी 22 जुलाई को और आखिरी शाही सवारी (Mahakal Shahi Sawari Date) 2 सितंबर को निकाली जाएगी।

इन रास्तों से गुजरेंगे महाकाल

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल लोक, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी।
यहां से वापसी में सवारी (mahakal ki sawari) रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हए श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakalwshwar Mandir) आएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ujjain / Mahakal ki Sawari 2024: 22 जुलाई को महाकाल की पहली सवारी, यहां देखें डेट लिस्ट कब निकलेगी शाही सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.