scriptSawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती | Sawan 2021 Mahakal darshan Mahakal Bhasm Aarti Live | Patrika News
उज्जैन

Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती

भक्तों का प्रवेश सुबह 5 बजे से शुरू हुआ, महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी
 

उज्जैनJul 26, 2021 / 12:21 pm

deepak deewan

Sawan 2021 Mahakal darshan Mahakal Bhasm Aarti Live

Sawan 2021 Mahakal darshan Mahakal Bhasm Aarti Live

उज्जैन. सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर बाबा महाकाल के जयकारों से गूंज उठा। सावन के पहले सोमवार यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। महाकाल दर्शन और पूजन की ऐसी ललक थी कि सैकड़ों भक्त रविवार रात से ही मंदिर के बाहर जमा हो गए थे। हालांकि इन भक्तों को सुबह 5 बजे से ही प्रवेश दिया गया। मंदिर के पट सुबह तड़के 2.30 बजे खोल दिए गए थे।
Sawan 2021 महाकाल मंदिर के पट खुलने का समय बदला, दर्शन के लिए करना होगा यह काम

सबसे पहले बाबा महाकाल का नियमानुसार जलाभिषेक किया गया। उसके बाद पंचामृत अभिषेक किया. अभिषेक के बाद महाकाल का भांग से श्रृंगार किया और इसी के साथ भस्म आरती प्रारंभ कर दी गई। सावन के पहले सोमवार की यह विशेष आरती करीब 1 घण्टे तक चली। भस्म आरती के बाद महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। चंदन, फल व वस्त्र से उन्हें सजाया गया। कोरोना काल के कारण भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश नहीं दिया गया।
Sawan Mass कोरोनाकाल में ऐसे कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, सवारी के लिए मार्ग तय

भस्म आरती के साथ ही शयन आरती में भी भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सावन के पूरे माह यह व्यवस्था लागू रहेगी। सोमवार को सुबह आए भक्त गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सके लेकिन नंदी हॉल के गेट पर लगे बैरिकेट से पूजा करते रहे। आरती के समय प्रतिबंध के कारण गणेश मंडप, नंदी हॉल, कार्तिक हॉल खाली दिखाई दिए। सुबह गेट नंबर 4 के प्रवेश द्वार पर वेक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही भक्तों को प्रवेश दिया गया।
//?feature=oembed

Hindi News / Ujjain / Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती

ट्रेंडिंग वीडियो