उज्जैन

महाकुंभ मेले के कारण ‘रतलाम मंडल’ की 4 ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

Diverted Trains: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया है।

उज्जैनJan 10, 2025 / 05:33 pm

Astha Awasthi

Diverted Trains

Indian Railway: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम की है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनें प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला-2025 के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। यह मार्ग परिवर्तन गुरुवार से 28 फरवरी तक अपने आरंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के लिए लागू रहेगा।
इस दौरान ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार चलेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस तरह है।

गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


उधना से लखनऊ चलेगी एक फेरा स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से लखनऊ के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संया 09037 उधना -लखनऊ वन वे स्पेशल 11 जनवरी 2025 , शनिवार को उधना से सुबह 6:40 पर चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12:12 /12:14 ), रतलाम (1:35/1:45), नागदा (2:38,2:40), उज्जैन (3:55/3:05) एवं शुजालपुर (5:58/ 6 बजे) होती हुई 12 जनवरी को सुबह 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
यह ट्रेन 20 स्लीपर कोच के साथ चलेगी। यात्रा के दौरान इस ट्रेन का सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा , दाहोद ,रतलाम , नागदा , उज्जैन , शुजालपुर, संत हिरदरामनगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

Hindi News / Ujjain / महाकुंभ मेले के कारण ‘रतलाम मंडल’ की 4 ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.