उज्जैन

एमपी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर, महाकाल दर्शन करने जा रहा थे सभी

Road Accident: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, तीन की हालत गंभीर, दो की मौके पर ही मौत, कार में सवार थे 5 युवक, महाकाल दर्शन करने जा रहे थे…

उज्जैनJan 02, 2025 / 09:52 am

Sanjana Kumar

Road Accident in Ujjain: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे की खबर है। उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहे पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दो की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर हो गए। ये दर्दनाक हादसा रूनीजा रोड पर फोरलेन ब्रिज पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार बेकाबू होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी।
गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को शासकीय अस्पताल बड़नगर लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय उज्जैन रैफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों का पीएम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

कार में सवार सभी युवक धार के

जानकारी के मुताबिक कार में सवार चालक सहित पांचों युवक राजगढ़ (धार) के रहने वाले हैं। सभी नववर्ष में भगवान महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। लेकिन महाकाल दर्शन से पहले ही हादसे का शिकार हो गए। हादसा बुधवार देर रात 2.30 बजे हुआ। कार में राजगढ़ निवासी 24 वर्षीय चालक हर्षदीप पिता पंकज सिंह, आयुष (18), कान्हा (19), विकास (18), कान्हा उर्फ हर्षित सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक हर्षदीप और कान्हा की मौके पर मौत हो गई। जबकि विकास, आयुष और कान्हा उर्फ हर्षित तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक

हादसे की खबर सुनते ही उपनिरीक्षक हेमंत कटारे मौके पर पहुंच गए। उनके साथ आरक्षक रूपेश पलें और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे। वे घायलों और शवों को बड़नगर शासकीय अस्पताल लेकर आए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत होने के कारण जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। दुर्घटना में मृत चालक और एक अन्य युवक का पीएम शासकीय अस्पताल हुआ। पीएम के पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद भोपाल से हटा जहरीला कचरा, पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली आज, कल शहर बंद
ये भी पढ़ें: घने कोहरे के आगोश में एमपी, 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Ujjain / एमपी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर, महाकाल दर्शन करने जा रहा थे सभी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.