Shree Mahakaleshwar Mandir Live Stream
1 जून से यहां भी कई शर्तों के साथ शहर को खोलने की तैयारी की जा रही है, लेकिन धार्मिक पर्यटन नगरी उज्जैन में फिलहाल मंदिरों में भगवान के दर्शन नहीं हो पाएंगे। खासकर महाकालेश्वर के दर्शन नहीं हो पाएंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शहर को खोलने के लिए नियमों और नीतियों पर चर्चा की गई। इसके बाद कई फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) जब उज्जैन आए थे तो रतलाम और उज्जैन की कोरोना समीक्षा करते समय उन्होंने उज्जैन को भी अनलाक करने के संकेत दिए थे।
पिकनिक स्पॉट बंद रहेंगे
दुकानों के लिए गाइडलाइन
ऑनलाइन कर पाएंगे दर्शन
पिछले कुछ समय से लॉकडाउन के कारण हजारों भक्त महाकाल बाबा के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर समिति की ओर से वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था की जाती है। इस वेबसाइट के जरिए आप भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। फिलहाल नई व्यवस्था के मुताबिक जून माह में भी महाकाल के दर्शन भक्तों के लिए बंद ही रहेंगे। कई लोगों को महाकाल मंदिर के बाहर से शिखर के दर्शन करना पड़ता है। पिछले दिनों ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मंदिर के बाहर से शिखर के दर्शन किए थे।