आपको बता दें कि, ऐसी मान्यता है कि कोई भी त्योहार सबसे पहले बाबा महाकाल के साथ मनाया जाता है। इसके बाद ही देष-दुनिया में इसकी शुरुआत होती है। इसी मान्यता के तहत सुबह की भस्म आरती के बाद बाबा को राखी भेंट की गई साथ ही सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया है। आज शाम 4 बजे सावन महीने की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने होलकर मुखारविंद स्वरूप में निकलेंगे।
यह भी पढ़ें- Gold and Silver Price : रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज के बाजार का भाव
सीएम मोहन होंगे सवारी में शामिल
इस सवारी में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। CRPF बैंड सवारी के साथ चलेगा। इस बार खास संयोग रहा कि सवान महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और समापन भी सोमवार से ही हो रहा है। यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए आज सिटी बसों में यात्रा फ्री, सुबह 6 से रात 9 बजे तक कहीं भी जाएं किराया देने की जरूरत नहीं
दर्शन के लिए लगा भक्तों का जमावड़ा
मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रविवार देर रात से भी भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। भस्म आरती के लिए रविवार की रात 2.30 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे। यह भी पढ़ें- अग्निवीर जवान निकला ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड, जीजा और बहन के साथ मिलकर की वारदात