उज्जैन

सबसे पहले महाकाल को 30 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, लगेगा सवा लाख लड्डुओं का ‘महाभोग’

इस बार रक्षाबंधन या राखी पर्व को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है कि आखिर कब रक्षाबंधन मनाए 30 अगस्त को या 31 अगस्त को? क्योंकि तिथि के मुताबिक रक्षा बंधन इस बार 30 अगस्त को मनाया जाना चाहिए। लेकिन…

उज्जैनAug 17, 2023 / 04:09 pm

Sanjana Kumar

इस बार रक्षाबंधन या राखी पर्व को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है कि आखिर कब रक्षाबंधन मनाए 30 अगस्त को या 31 अगस्त को? क्योंकि तिथि के मुताबिक रक्षा बंधन इस बार 30 अगस्त को मनाया जाना चाहिए। लेकिन इस दिन भद्रा का साया रहने के कारण पंडितों का कहना है कि रक्षाबंधन का पर्व 31 तारीख को मनाया जाना चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि इस बार ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा पर यानी 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद का बयान सच में सच के करीब- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Video

तड़के 3 बजे भद्रा काल शुरू होने से पहले भस्म आरती में सबसे पहले पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान महाकाल को राखी बांधेंगी। इसके बाद भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर आरती की जाएगी। आरती के बाद भक्तों को दिनभर महाप्रसादी का विरतण किया जाएगा। तो अगर आप भी रक्षाबंधन के पर्व पर महाकाल का प्रसाद अपने भाइयों को खिलाना चाहती हैं तो महाकाल मंदिर जरूर जाएं और अपने भाई की लंबी और बेहतर जिंदगी की दुआ करें।

पुजारियों का कहना है कि महाकाल ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा में श्रावणी पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन पुण्य पवित्र श्रावण मास का समापन होता है और भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाता है। इस बार भी 30 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा मनाई जाएगी। भस्म आरती में भगवान महाकाल को सबसे पहले राखी बांधकर महाभोग लगाया जाएगा। सावन का उपवास खोलते हैं श्रद्धालु पंडितों का कहना है कि जो भक्त सावन के पूरे महीने में उपवास रखते हैं, वे रक्षाबंधन के दिन भगवान महाकाल की लड्डू प्रसादी ग्रहण करके उपवास खोलते हैं। इसलिए भक्तों को पूरे दिन महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। परंपरा अनुसार सवा लाख लड्डुओं का भोग भस्म आरती करने वाले पुजारी परिवार की ओर से लगाया जाता है। इसलिए इस बार का महाभोग उनके परिवार की ओर से भक्तों के सहयोग से लगाया जाएगा। महापर्व पर मंदिर में विशेष पुष्प सज्जा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी सौगात, प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के खातों में Single Click पर पहुंचेंगे 207 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगा लाभ


ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: बदल गया मिड डे मील का मेन्यू, अब और भी हेल्दी और टेस्टी होगी बच्चों की थाल

Hindi News / Ujjain / सबसे पहले महाकाल को 30 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, लगेगा सवा लाख लड्डुओं का ‘महाभोग’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.