बच्चों के साथ जमकर नृत्य करने के बाद राहुल गाधी ने करीब 30 मिनट तक उनके साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बेहतर ढंग से भविष्य में आगे बढ़ने की सलाह भी दी और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, हादसे से 1 घंटे पहले लिखा था- ‘राम नाम सत्य है’
राहुल का अलग अंदाज कर रहा लोगों को प्रभावित, देखें वीडियो
मालूम हो कि, राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान बुलट चलाकर ‘बुलट राजा’ के नाम से चर्चित हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइकिल चलाकर प्रदूषम से प्रकृति संरक्षण का लोगों को संदेश दिया और अब यात्रा के सातवें दिन मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को एक सूत्र में बांधते हुए बच्चों के साथ जमकर डांस किया। मध्य प्रदेश में उनके इन्हीं अलग अलग अंदाजों से लोग खासा प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि, उनके नृत्य के दौरान भीड़ के भीतर से जय – जय कमलनाथ के नारों की आवाजें भी गूंज रही थीं।