उज्जैन

एक सिंगर को बना दिया 90 लाख की लूट का आरोपी, गलत फोटो लगाने से बढ़ गई मुसीबत

ज्वेलरी लूट में उज्जैन के गायक का झूठा नाम और फोटो लगाया…>

उज्जैनAug 23, 2022 / 10:36 am

Manish Gite

उज्जैन. एक न्यूज पोर्टल ने दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में हुई 90 लाख की लूट में शहर के गायक को आरोपी बता दिया। सोशल मीडिया पर चली न्यूज से गायक की छवि प्रभावित हुई तो उनको काम मिलना प्रभावित हो गया। परेशान गायक का कहना है कि वह सामान्य परिवार से है। कभी दिल्ली नहीं गया, बावजूद उसका नाम और फोटो न्यूज साइट पर जारी कर दिया गया। मामले में गायक ने राज्य साइबर सेल और नानाखेड़ा थाने में शिकायत कर न्यूज पोर्टल से खबर हटाने की कार्रवाई की मांग की है।

 

 

न्यूज पोर्टल पर 90 लाख की लूट वाली खबर में बसंत विहार निवासी नीरज बड़ोदिया का नाम व फोटो लगा दिया है। इंडिया न्यूज डॉट कॉम पर चली इस खबर की जानकारी उनके दोस्तों ने दी। जब उन्होंने साइट पर जाकर सर्च किया पोर्टल पर लूट के आरोपी में उनका नाम था। नीरज के मुताबिक वे सामान्य परिवार से हैं और 22 वर्ष से उज्जैन में रह रहे हैं। अपने गायन के हूनर से शादी, पार्टी, “गेट टुगेदर”, बर्थ-डे पार्टी और मध्यप्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में गाकर अपनी आजीविका चलाते है। न्यूज पोर्टल पर चली इस न्यूज से उनकी छवि प्रभावित हुई और अब काम मिलने में दिक्कत आ रही है।

उन्होंने न्यूज हटाने के संबंध में पोर्टल पर इमेल से शिकायत कर न्यूज हटाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना की शिकायत स्टेट सायबर सेल, नानाखेड़ा पुलिस थाना व एसपी से भी कि लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः

नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में आज भी फंसे हैं लोग, देखें Live Updates

फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर किया उपयोग

न्यूज पोर्टल पर लगी फोटो के बारे में नीरज का कहना है कि यू-ट्यूब से स्क्रीनशॉट लेकर उसको एडिट करके मेरे नाम और प्रोफेशन के साथ झूठी खबर लगाई गई। इसके चलते परिवार, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के बीच मेरी छवि खराब हो गई। मेरे लिए घर-परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

 

टोल फ्री के चक्कर में 45 हजार गायब

क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर पर खाता धारक ने फोन किया तो ठग ने टोल फ्री नंबर रिसीव कर कार्ड नंबर पूछ 45 हजार रुपए उड़ा दिए। बाद में मोबाइल पर मैसेज पढ़ पीड़ित का दिमाग ठनका और वह चिमनगंज थाने पहुंचा जहां से उसे सायबर सेल भेज रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा है। मामले में सायबर सेल जांच कर रही है। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि विक्रम आदित्य नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता मोहनलाल प्रायवेट कंपनी में कर्मचारी है। उसने बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रखा है, पिछले दिनों कार्ड सम्बधित धर्मेन्द्र ने कंपनी के टोल फ्री पर फोन किया था। फोन किसी ठग ने रिसीव किया और कार्ड नंबर पूछ 45 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए। धर्मेन्द्र ने मैसेज मिलने पर शिकायत की थी, जिसमें सायबर सेल जांच कर रहा है।

Hindi News / Ujjain / एक सिंगर को बना दिया 90 लाख की लूट का आरोपी, गलत फोटो लगाने से बढ़ गई मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.