ये भी पढें – नए साल में तोहफा, 60 से अधिक IAS का बढ़ेगा कद, 12 IPS भी होंगे प्रमोट
भक्ति में लीन दिखें गायक
बुधवार की अल सुबह गायक बी प्राक महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर सिंगर ने घंटों तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। इस दौरान बी प्राक ने हाथों को जोड़कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। सिंगर काफी देर तक ताली बजाते हुए बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। ये भी पढें – नए साल में मिलेगा तोहफा! पहले दिन फ्री में मेट्रो की सवारी, बाद में इतने का कटेगा टिकट