इस अभियान के तहत कुल 2 लाख 94 हजार 862 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि, पल्स पोलियो जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से चुकना नहीं चाहिए, इसका ध्यान हमें ही रखना होगा। सभी जिम्मेदारी से अपना अपना कार्य करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, सरकार का बड़ा ऐलान
ये होगी व्यवस्था
बैठक में शामिल जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि, पल्स पोलियो अभियान के लिये जिले में कुल 1725 वेक्सीनेशन दल बनाए गए हैं। इनमें से 985 ग्रामीण क्षेत्र में 740 शहरी क्षेत्र में हैं। साथ ही 44 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। सभी दलों में कुल 4506 टीकाकरण कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 217 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। तीन दिनों में वेक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मोबाइल टीम घर-घर तो जाएगी ही। साथ ही, सार्वनि स्थलों और रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड पर भी कैंप लगाएगी। इस दौरान क्षेत्रवार बच्चों को चिन्हित कर वेक्सीनेशन किया जाएग।