उज्जैन

क्लर्क की काली कमाई : 27 साल की नौकरी में कमाए 35 लाख, मिले 6 करोड़ से ज्यादा

शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर EOW के छापे में मिली 6 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति

उज्जैनMar 11, 2022 / 09:46 pm

Shailendra Sharma

उज्जैन. महाराजवाड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में पदस्थ कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र चौहान पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, जिसमें उसके पास से 2 करोड़ रुपए की बेनामी सम्पत्ति और मिली है। अब तक आरोपी के पास कुल 6 करोड़ रुपए की सम्पत्ति होने की जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें 4 करोड़ रुपए की सम्पत्ति पहले दिन छापे के दौरान सामने आई थी।

 

शिक्षा विभाग के क्लर्क द्वारा भ्रष्टाचार कर इतनी सम्पत्ति अर्जित करने का यह प्रदेश में पहला मामला है। सहायक शिक्षक धर्मेन्द चौहान ने अपनी पत्नी के भाई के नाम से नैनावद गांव में 24 लाख रुपए की खदान ले रखी थी। हालांकि ईओडब्ल्यू को उसके बैंक लॉकर से कुछ नहीं मिला है। इसके अलावा ईओडब्ल्यू ने शिक्षा विभाग को मामले में नोटिस देकर क्लर्क के बारे में सूचना दी है। इसके अलावा उसके द्वारा किया गया 50 लाख का ट्रांजेक्शन भी बैंक में सामने आया है, जिसके बारे में इनकम टैक्स को सूचना पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें

100 से ज्यादा छात्राओं को यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भेजता था अश्लील वीडियो-मैसेज



 

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र चौहान के पास दो करोड़ रुपए की बेनामी सम्पत्ति और मिली है। जो उसने अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीद रखी थी, वहीं उसके पास से एक नेनावद में खदान के कागजात मिले हैं। यह खदान आरोपी ने अपनी पत्नी के भाई के नाम से ले रखी थी। इस तरह करीब ढाई करोड़ रुपए की सम्पत्ति और सामने आई है वहीं 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है।ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि यह प्रदेश में पहला मामला है, जब शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के पास इतनी सम्पत्ति मिली है।

यह भी पढ़ें

लोकायुक्त टीम को देख खाली हुआ तहसील दफ्तर, 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू

ujjain_2.jpg

घर नहीं स्टूडियो बना रखा
ईओडल्ल्यू ने जब बुधवार को आरोपी के घर दबिश मारी थी तो वह खुद चौंक गई थी। क्लर्क ने घर को फिल्‍मी स्टूडियो की तरह बना रखा है। उसके यहां हर कमरे में एक एलसीडी लगी हुई थी, वहीं छत पर चार डिश एंटिना लगा रखे हैं। आरोपी के पास से इंगोरिया रोड की एक जमीन पर फॉर्म हाउस का नक्शा भी मिला है। जल्द ही इंगोरिया में आरोपी फॉर्म हाउस बनाने वाला था, जहां स्वीमिंग पूल की भी प्लानिंग थी।

यह भी पढ़ें

लाख रुपए वेतन पाने वाला लालची अधिकारी, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

 

 

Hindi News / Ujjain / क्लर्क की काली कमाई : 27 साल की नौकरी में कमाए 35 लाख, मिले 6 करोड़ से ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.