उज्जैन

प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल क्षेत्र का विस्तार व सुंदरीकरण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है ।

उज्जैनSep 19, 2022 / 04:15 pm

Nitin chawada

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

उज्जैन. स्मार्ट सिटी मृदा प्रोजेक्ट अंतर्गत करीब 750 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल क्षेत्र का विस्तार व सुंदरीकरण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे। वे यह प्रोजेक्ट के पहले चरण अंतर्गत बने महाकाल कॉरिडोर व अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे । पीएम मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आए। यहां उन्होंने अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण किया। साथ ही शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि मृदा प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का कार्य अंतिम दौर में है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रचलित कार्य पर संतोष जताया है । साथ ही उक्त विकास कार्य से महाकाल मंदिर क्षेत्र की खूबसूरती और बढ़ने की बात कही है। महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का कार्य अंतिम चरण में है। महाकाल मंदिर में 23.90 करोड़ से फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार हो गया है। 2 हजार क्षमता के प्रतिक्षालय में 6 हजार जोड़ी जूतों का स्टैंड जैसी सुविधाएं जुटाई गई हैं। श्रद्धालुओं को होटल में रुके बगैर ही महाकाल मंदिर में दर्शन हो सकेंगे।

Hindi News / Ujjain / प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.