सामने आए वीडियो में मुख्य पीठासीन अधिकारी वीडियो बनाने वाले शख्स से माफी मांगती दिखाई दे रही हैं। वो बार बार शख्स के हाथ और पैर जोड़ते हुए ‘आई एम सॉरी’ कह रही हैं। साथ ही आगे ऐसी गलती न होने का भी आश्वासन दे रही हैं। वहीं, कांग्रेस इसी वीडियो का हवाला देकर पोलिंग बूथ के बाहर धरना दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘महिला पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के भीतर ही ही मोदी का हवाला देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थी।’ फिलहाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- MP News: मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी पर लगाया ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने का आरोप, VIDEO
सामने आया वीडियो, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार द्वारा आरोप लगाए जाने और सोशल मीडिया पर महिला पीठासीन अफसर का माफी मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए पीठासीन अधिकारी को बूथ से हटा दिया है। यही नहीं कलेक्टर ने कांग्रेस को आश्वासन देते हुए कहा है कि अगर जांच में महिला अफसर के खिलाफ दोष साबित होता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी। यह भी पढ़ें- भगवान गणेश ने किया मतदान ! हाथ में दिखा अनोखा संदेश लिखा पोस्टर, लाइन में लगकर डाला वोट, VIDEO
क्या है मामला ?
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाया है कि उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक – 37 पर पदस्थ पीठासीन अधिकारी सुबह से ही वोट डालने आने वाले मतदाताओं के सामने ‘मोदी मोदी’ नारे लगाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही थी, जिसके पकड़े जाने पर माफी मांगते हुए उसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसे कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया है। महेश परमार ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी मशीनरी तंत्र का उपयोग कर लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। यह भी पढ़ें- MP news : वोटिंग के बीच 2 सीटों पर मतदान का बहिष्कार, इन मांगों पर अड़े लोग, प्रशासनिक अमले का छूटा पसीना