scriptPREMANAND MAHARAJ: प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, भरी कथा में महिलाओं को लेकर कह दी ऐसी बात | Premanand Maharaj Controversial Statement Says Hindu Womens Are Busy in Maintaining Figure | Patrika News
उज्जैन

PREMANAND MAHARAJ: प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, भरी कथा में महिलाओं को लेकर कह दी ऐसी बात

PREMANAND MAHARAJ: प्रेमानंद महाराज ने भरे मंच से कहा- हिंदू महिलाएं फिगर मेंटेन कर रही हैं और असम में 8-8 बच्चे पैदा किए जा रहे हैं….।

उज्जैनJul 26, 2024 / 04:43 pm

Shailendra Sharma

Premanand Maharaj Controversial Statement
PREMANAND MAHARAJ: मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक कथा वाचक ने भरी सभा में विवादित बयान दिया है। खबर उज्जैन से है जहां बड़नगर रोड पर मोहनपुरा में अर्जी वाले हनुमान श्री बाबाधाम मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन पंचायती अखाड़ा के श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज विवादित बात कह गए। प्रेमानंद महाराज जनसंख्या को लेकर बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने हिंदू महिलाओं को लेकर ऐसी बात कह दी जिस पर बवाल मच सकता है।
PREMANAND MAHARAJ

प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान

कथा के दौरान जनसंख्या को लेकर बोल रहे स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। सरकार दो बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि अगर भारत वर्ष को हिंदुस्तान बनाना है तो कम से कम चार-चार संतान होना चाहिये। आज आधा उत्तर प्रदेश चला गया है। उत्तर प्रदेश के 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे। आधा बंगाल जूझ रहा है। असम में 5 लाख ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई पासपोर्ट वीजा नहीं है, वहां 8-8 हो रहे हैं और हमारी माताएं फिगर मैंटेन करने में लगी हैं।

यह भी पढ़ें

जादुई कैंची से 8 फीट दूर खड़े मरीज के पेट का कर दिया ‘ऑपरेशन’, देखें वीडियो


चार-चार बच्चे करने की दी सलाह

प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने हिंदुओं को 4-4 बच्चा पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने हिंदू माताओं से कहा है कि अगर कोई 2 का टारगेट कर रही है और कोई 3 हो जाएं तो हमें दे दो। हम पाल पोसकर बड़ा कर देंगे। वरना पहले 2 करोड़ थे, फिर हुए 9 करोड़, और अब हो गए हैं 38 करोड़। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हिंदुस्तान इंडोनेशिया न हो जाए। इंडोनेशिया में रामलीला टिकट से देखी जाती है, इंडोनेशिया में कई जगह ऐसी हैं जहां भगवान का नाम ले लिया जाए तो काटकर फेंक दिया जाता है। इसलिए अगर सनातन संस्कृति को बचाना है तो माताओं को क्षत्राणी बनना होगा।

Hindi News/ Ujjain / PREMANAND MAHARAJ: प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, भरी कथा में महिलाओं को लेकर कह दी ऐसी बात

ट्रेंडिंग वीडियो