उज्जैन

जेईई में प्रखर को मिली 179 रैंक, अब कम्प्यूटर इंजीनियर बन निखारेंगे भविष्य

ऑल इंडिया जेईई एडवांस एग्जाम…प्रखर नीमा की ऑल इंडिया १७९ रैंक

उज्जैनJun 10, 2018 / 07:23 pm

Gopal Bajpai

जेईई में प्रखर को मिली 179 रैंक, अब कम्प्यूटर इंजीनियर बन निखारेंगे भविष्य

उज्जैन. आईआईटी कानपुर ने रविवार सुबह 10 बजे जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थी 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशनल ले सकेंगे। इन संस्थानों में ११ हजार से अधिक सीट विभिन्न संकाय की है। देशभर से १.५० से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के माध्यम से करीब १८ हजार से अधिक विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। उज्जैन के प्रखर नीमा की प्रतिभा भी सामने आई है। उन्होंने अपनी क्षमता के दम पर ऑल इंडिया में १७९ रैंक प्राप्त की है। इस रैंक के आधार पर प्रखर आईआईटी कम्पयूटर साइंस में प्रवेश लेकर अपना भविष्य निखारना चाहते है।

कोटा से की तैयारी
प्रखर पिता पियूष नीमा ने कक्षा १०वीं तक उज्जैन के कार्मेट कॉन्वेंट से पढ़ाई की। इस दौरान प्रखर ने भाभा अनुसंधान केंद मुम्बाई द्वारा आयोजित आरएमओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। साथ ही आईआईटी कॉलेज में प्रवेश के लिए कोटा के संस्थान से तैयारी शुरू कर दी। कक्षा ११वीं में प्रखर ने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित केविपीवाय परीक्षा आयोजित कर ली। जेईई मैंस में प्रखर को ऑल इंडिया में १२८ रैंक प्राप्त हुई थी। प्रखर के पिता पावरलूम के माध्यम से कपड़े का व्यवसाय करते है।

गिर गया कटऑफ
आईआईटभ् प्रवेश परीक्षा में इस बार कट ऑफ में दो नंबर की गिरावट दर्ज हुई है। वर्ष २०१७ की परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ १२८ था। यह कटऑफ इस बार १२६ अंक पर गया है। ओबीसी का कटऑफ ११६ अंक था। जो इस वर्ष ११४ रह गया। इसी तरह एससी और एसटी वर्ग का कटऑफ ६४ से गिर ६३ रह गया है।

७ चरण में होगी काउसलिंग
प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब विद्यार्थी का ध्यान काउंसलिंग पर है। इस बार की प्रवेश काउंसलिंग सात चरण में आयोजित होगी। १५ से २६ जून तक विद्यार्थी अपना ऑनलाइन पंजीयन और च्वाइस फिलिंग करवा सकेंगे। इसके बाद २६ जून को दस्तावेजों का वैरिफिकेशन, री- कंसीलिएशन होगा। २७ जून को पहले चरण की सीट आबंटन भी हो जाएगी।

Hindi News / Ujjain / जेईई में प्रखर को मिली 179 रैंक, अब कम्प्यूटर इंजीनियर बन निखारेंगे भविष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.