कांग्रेस के संगठन चुनाव में उत्तर विधानसभा में सीधा मुकाबला है। विधानसभा से संचित शर्मा और भरतशंकर जोशी, अभिषेक सोलंकी दीपेश जैन अध्यक्ष के लिए आमने-सामने हैं। इस चुनाव में विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय विक्की यादव, राजेंद्र भारती, माया त्रिवेदी और वरिष्ठ कांग्रेसी बटुकशंकर जोशी का सीधा हस्ताक्षेप जारी है। हर कोई खुद के समर्थक को जिताने का गणित लगा रहा है।
युवक कांग्रेस चुनाव में सबसे ज्यादा दक्षिण विधानसभा से दम भर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा एक बार फिर मैदान में है। इसी के साथ अर्पित बोरासी, रितुराज सिंह, भुरू गौड़, संग्राम सिंह, अंकित विशु यादव, लखन पोरवाल आदि सदस्यता में लगे हुए हैं।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के तीन कार्यकर्ता सक्रियता से सदस्यता कर रहे हैं। इसमें उत्तर विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक जैन, धीरज सिंह पंवार, कर्ण मोरवाल शामिल हैं। इसी के साथ एनएसयूआई के आयुष शुक्ला भी युकां पदाधिकारी बनने की कोशिश कर रहे हैं।
युकां के सदस्यता चुनाव में भी आधार कार्ड अनिवार्य है। १८ से ३५ साल के युवा को संगठन के टोल-फ्री नंबर पर मिस कॉल देना होगा। इसके बाद एक फोटो के साथ फॉर्म जमा होगा। सदस्यता लेने पर एक ओटीपी भी प्रदान किया जा रहा है। यही सदस्य मिलकर विधानसभा इकाई और जिला इकाई का गठन करेंगे।