उज्जैन

सड़क पर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट, कांग्रेस ने पूर्व विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

Policeman Attacked : सड़क पर हेड पुलिस कांस्टेबल के साथ 5-7 लोगों ने बेरहमी से की मारपीट, कांस्टेबल की हालत गंभीर, कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक पर लगाया बड़ा आरोप।

उज्जैनNov 02, 2024 / 04:35 pm

Akash Dewani

Policeman Attacked : मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हेड पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कांस्टेबल से करीब 5-7 लोगों ने मिलकर मारपीट की। इस घटना को लेकर एमपी कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव की आलोचना कर उनसे इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट

एमपी कांग्रेस में इस मामले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। कांग्रेस का कहना है कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है वह उज्जैन की खारवा कला चौकी के प्रधान आरक्षक कमल वाघेला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग सीएम के गृह जिले के महिदपुर सीट से पूर्व भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के करीबी है। एमपी कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग भी कर दी है। उन्होंने लिखा कि पुलिसकर्मी वाघेला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।मुख्यमंत्री जी, आपको आपके असफल गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए। वे भाजपाई नेताओं और उनके संबंधियों की गुंडागर्दी रोकने में अक्षम हैं।
यह भी पढ़े – Viral Video: पति की मौत के बाद गर्भवती महिला से अस्पताल ने साफ करवाया था बेड, अब हुआ एक्शन

प्रदेश में कानून राज खत्म – कांग्रेस प्रवक्ता

इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने भी अपना वीडियो जारी कर कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से गुंडाराज और माफियराज चल रहा है उसका सबसे बड़ा उदाहरण सीएम के गृह जिले में देखने को मिल रहा है।

Hindi News / Ujjain / सड़क पर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट, कांग्रेस ने पूर्व विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.